चुनाव के बाद आन्दोलन करेंगे पंचायतीराज सफाई कर्मचारी
 

 

लखनऊ । उत्तर प्रदेश पंचायती राज सफाई कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार की अध्यक्षता में लोहिया भवनर अलीगंज में बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक में दस वर्षो बाद भी पंचायती राज सफाई कर्मचारियों की पदोन्नति न होने पर चिन्ता जाहिर करते हुए आन्दोलन पर विचार किया गया। प्रदेश के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्यों एवं पदाधिकारियों के बीच प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि पंचायती राज सफाई कर्मचारियों की पदोन्नति सहित कई मांगों के संदर्भ में कई बार विभागीय मंत्री एवं शासन को ज्ञापन दिया गया लेकिन कोई कार्रवाई न होने पर संघ के अध्यक्ष होने के नाते उन्होंने प्रमुख सचिव से मुलाकात कर इस समस्याओं के निस्तारण की मांग रखी विभागीय प्रमुख सचिव के आश्वाासन के बावजूद अब तक कोई कार्रवाई न होने से संवर्ग के कर्मचारियों में नाराजगी है। 

 

श्री राजकुमार ने बताया कि शासन के स्पष्ट आदेश के बावजूद कई जनपदों से शिकायत आ रही है कि सफाई कर्मचारियों की सर्विस बुक और स्थायी करण की कार्रवाई नही हो पाई है। उन्होंने इस सम्बंध में विभागीय राज्य मंत्री से मुलाकात कर उन्हें भी समस्याओं से अवगत कराया था। इस बैठक में निर्णय लिया गया कि चुनाव आचार संहिता समाप्त होने के बाद एक बैठक कर आन्दोलन की तिथि घोषित की जाएगी। इस बैठ को रामरूप सिंह, प्रदीप कुमार, राजदेव यादव, मनीराम, बबलू, दीपक, राजू चैहान, रामू कश्यप, अजय यादव, विकास उपाध्याय, प्रदीप चैहान, राजनारायण, कपिल सिंह, धर्मेन्द्र यादव, प्रमोद चैहान, श्रीमती किरन कुमारी,श्रीमती नेहा, श्रीमती कुसुम लता, प्रेमशंकर, श्रीमती शान्ति देवी,श्रीमती निहारिका, श्रीमती पिंकी और श्रीमती अनीता एवं अन्य पदाधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।